फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एवं सिटी एसपी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में शहर की कानून-व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन के आगामी सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों की जानकारी तीनों अधिकारियों को दी तथा प्रशासन से निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई। साथ ही जुगसलाई डी-कॉस्टा रोड स्थित गोयल बंधु के अपार्टमेंट में दिसम्बर माह में हुई चोरी की घटना का त्वरित उद्भेदन किए जाने पर पुलिस प्रशासन के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, आकाश शाह, अंकुश जावनपुरिया, काशीडीह मारवाड़ी समाज अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सुनील सोंथालिया, अजय चेतानी, मनोज चेतानी, रतन सहारिया, महेश छापोलिया, संजय शर्मा, विजय गोयल, राजेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल एवं कैलाश केवलाक़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।





























































