केंद्रीय कमांडर था कुख्यात पतिराम उर्फ अनल, झारखंड, ओड़िसा व छत्तीसगढ़ में कर चुका था कई घटनायें

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है. चाईबासा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली पतिराम माझी उर्फ अनल दा मारा गया. इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. सुरक्षा एजेंसियों के लिए इसे अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है. अब तक इस पूरे अभियान में अनल दा के साथ 16 नक्सलियों के ढेर होने की खबर आई है. यह संख्या बढ़ने की भी संभावना है.

सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन का शीर्ष नेता अपने दस्ते के साथ इलाके में मौजूद है. सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई हुई. लंबी चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पतिराम माझी को मार गिराया.

बताया जाता है कि पतिराम माझी उर्फ अनल दा नक्सली संगठन का केंद्रीय कमांडर था और झारखंड, ओडिशा व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है. उस पर सुरक्षाबलों पर हमले, आईईडी ब्लास्ट, हत्या और लेवी वसूली जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य भी बरामद किए गए हैं. घटना के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका को खत्म किया जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version