फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सोमवार 2 को अक्टूबर आदित्यपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती और साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गम्हरिया ब्लॉक परिसर में मनाई गई. इस दौरान प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और साथ साथ लड्डू का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, महामंत्री अशोक सिंह, विजय सोनार ,और संजय सरदार, धनंजय स्वर्णकार, सम्राट कुमार, आकाश कुमार, बिरेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी झा, पवन महतो, रमेश कुमार, संतोष शाह, प्रमोद सिंह, सुनीता पासवान, हिमांशु शर्मा, अभिमन्यु एवं आदि लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.