फतेह लाइव, रिपोर्टर।
पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पंचायत सचिवालय में गांधी जी के जन्म दिवस के पूर्व वेला में “सच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत पोटका लीगल ऐड क्लिनिक, अंचल कार्यालय पोटका एवं चांदपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया सुनीता सिंह, पंचायत समिति सदस्या मंजू सरदार के साथ संयुक्त रूप से साफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा जागरूकता फैलाने का शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम मे पंचायत सचिव जगत पति मंडल, ग्राम प्रधान उत्तम सिंह, स्वयं सेवक सीताराम भकत, डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, छाकू माझी, गीता सरदार एवं जे.एस एल.पी.एस के महिलायें मौजूद थे।