फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री राजेश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि सूर्य मंदिर परिसर में सरकारी निधि से बने सभी परिसंपत्तियों जो जनता के पैसे से बनी है और इन संपत्तियों पर मंदिर समिति अपना मालिकाना हक जमाती रही है साथ ही इसके एवज में धन उगाही का कार्य वर्षो से चलता आ रहा था.
विधायक सरयू राय के द्वारा जब जनता को बताया गया कि कैसे मंदिर की आड़ में अर्थ दोहन का खेल चल रहा है. सूर्य मंदिर को छोड़कर चारदीवारी देकर ही इस अर्थदोहन के खेल को बंद किया जा सकता है. राजेश कुमार ने मंदिर समिति के भूपेंद्र सिंह के बयान को एक सोची समझी प्रदूषित राजनैतिक मानसिकता वाला बयान करार दिया है.
चिल्ड्रन पार्क के स्वरूप के व्यापकता से इन लोगो के पेट में दर्द हो रहा है. पिछले वर्ष बालमेला में बच्चों की उमड़ी भीड़ और उनके चेहरों की खुशी से इन्हे घोर परेशानी है. जनता के पैसे से बने स्विमिंग पूल को नुकसान पहुंचाने वाले चिल्ड्रन पार्क के नाम पर कुत्सित एवं घृणित कार्य से बाज नहीं आ रहें हैं. जनता इनके काले कारनामों को पूरी तरह समझ चुकी है. जिला प्रशासन जल्द से जल्द चहारदीवारी कर जनता की परिसंपत्तियों का दोहन बंद करवाए.
विधायक सरयू राय के चिल्ड्रन पार्क एवं अन्य क्रीड़ा हेतु जो योजना बनाई गई है. वह धरातल पर उतरने से इनलोगो के बदन में सांप लोटने लगेगा। इसलिए ये सभी कुत्सित प्रवृति के लोग इन विकास कार्यों में बाधक बनना चाहते हैं,जो कभी सफल नहीं होगा। वहां का विकास होकर रहेगा।