फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सीजीपीसी की बैठक में पिछले दिनों अपने ही प्रधान कुलविंदर सिंह से दुर्व्यवहार करना कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानी कुलदीप सिंह को महंगा पड़ा है. बारीडीह के प्रधान कुलविंदर सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए ज्ञानी कुलदीप को कमेटी से बर्खास्त कर दिया है. रविवार को इस बाबत गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने लेटेर हेड पर पत्र जारी करते हुए एसडीओ, सिटी एसपी, सीजीपीसी और सिदगोड़ा थाना प्रभारी को पत्र की प्रति भेजी है. पत्र में प्रधान ने कहा है कि बर्खास्त होने के बाद आपकमेटी में किसी पद पर नहीं हैं.
कुलदीप सिंह से कहा गया है अपने सार्वजनिक रूप से बयानबाजी की है की प्रधान कुलविंदर सिंह के बयान से संगत शर्मसार है और बेतुका बयान देता हूं. ज्ञानी कुलदीप से प्रधान ने मांग की है कि मेरे कौन बयान से संगत को ठेस पहुंची है इसका खुलासा करें. साथ ही कहा कहा है कि इस मुद्दे और कमेटी को लेकर तभी बात करूंगा जब आप अमृत धारण करके गुरु वाले बनकर आएंगे. इसके साथ ही कुलदीप सिंह को यह भी बता दिया गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो रही है.