–सीजीपीसी प्रधान बोले अपील का रखा जाये ख्याल, वरना होंगे दोषी, तारा सिंह बोले हम दायरे में रहकर करेंगे सामाजिक कार्य, नसीहत देने वाले सोचें पिछले नगर कीर्तन में क्या करते थे–
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर 27 नवंबर को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले निकलने वाले नगर कीर्तन में प्रतिद्वंदी गुट ने भी शामिल होने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद सीजीपीसी की वह अपील पर पानी फिरता दिख रहा है कि, जिसमें प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा था कि सभी कमेटीयां एक मंच पर रहेंगे। एक साथ मिलकर प्रकाश उत्सव मनाने में सहयोग करेंगे। हालांकि विरोधी गुट की घोषणा के बाद प्रधान भगवान सिंह भी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने फतेह लाइव को बताया कि नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जिन्हें टोकन दिया गया है। वही शामिल होंगे और कोई भी शामिल नहीं हो सकता। अगर सीजीपीसी की अपील की कोई अवहेलना करता है तो वह गुरु घर का दोषी होगा और संगत जो कहेगी, वह सीजीपीसी कार्रवाई करेगी.
इधर, प्रधान के बयान पर समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तारा सिंह गिल ने भी पलट वार किया है। उन्होंने कहा है कि वह एक दायरे में रहकर शहर की संगत की इच्छा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं और उसी के तहत नगर कीर्तन में शामिल होंगे. जो नसीहत दे रहें हैं या फिर जो भी सीजीपीसी के आगू हैं उन्हें यह सोचने समझने की जरुरत है कि पिछले के नगर कीर्तन में वे भी सीजीपीसी के ऐसे आदेशों की अवहेलना करके गुटबाजी में शामिल होते थे. तारा सिंह ने कहा कि वह भी शामिल होंगे.
नीली पगड़ी और सफेद पैंट शर्ट होगा विरोधी गुट का ड्रेस कोड
झारखंड सिख समन्वय समिति के तत्वावधान में सरदार तारा सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन गुरुद्वारा साहिब सोनारी में किया गया, जिसमें आगामी गुरु नानक जयंती के प्रकाश पर्व पर आयोजित नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। ड्रेस कोड पर सहमति की गई। तोरण द्वार बनाने पर चर्चा हुई। नगर कीर्तन में अनुशासन का पालन करते हुए सतनाम वाहेगुरु का जाप साहिब करने और शांति बनाये रखने की अपील की गई। गुरु मर्यादा का ख़्याल रखने एवं सिरोपॉ की महत्ता को ध्यान में रख कर किसी को भी न देने की अपील की गई।
भविष्य में क़ौम के कल्याणकारी और धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने में संगठन को मज़बूत बनाने का प्रण लिया गया। नयी पीढ़ी के नौजवानों को सिखी से जोड़ने का आह्वान किया गया। नशे से दूर रहने को कहा गया। सभा में सौ से अधिक सदस्य मौजूद थे, जिनमें रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हारमिंदर सिंह मिंदी, पूर्व प्रधान साकची गुरुद्वारा एवं गुरुनानक सेवादल के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, पूर्व प्रधान मनीफ़िट दलजीत सिंह दल्ली, पूर्व कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह पूर्व प्रधान कदमा, पूर्व प्रधान मानगो गुरुद्वारा इन्द्र सिंह इन्द्र, गुरदीप सिंह काके, पूर्व सेंट्रल नौजवान सभा अध्यक्ष सतबीर सिंह गोलडू, जतिंदर सिंह शालू, वरिष्ठ पूर्व महासचिव सीजीपीसी जसवंत सिंह भोमा, पूर्व महासचिव नौजवान सभा हरविंदर सिंह, अवतार सिंह भाटिया, बलजीत सिंह, अमरीक सिंह मानगो, अजीत सिंह, शमशेर सिंह सोही, हरजीत सिंह विर्दी, रोहित दीप सिंह एवं उनके साथी गुरप्रीत सिंह, मलिंदर सिंह तथा अन्य सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन गुरदीप सिंह काके ने किया।