फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हर साल की भांति इस साल भी बहुत ही श्रद्धा भावना से श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस मनीफीट गुरुद्वारा में आज और कल मनाया जा रहा है। इसमें पंजाब से आए हुए पंथ के प्रचारक कथावाचक, हजूरी रागी, ढाडी जत्था सभी अपने कीर्तन और कथा – विचार के साथ संगत को निहाल करते हैं। दोनों दिन गुरु का टूट लंगर वितरित होता है। इसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी के विधायक सरयू राय जी ने उपस्थित होकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर नवीन कुमार, करनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, बिट्टू सिंह और अन्य उपस्थित थे।