फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रसिद्ध स्पोर्ट्स फुटवियर और अप्पेरल ब्रांड, रीबॉक ने जमशेदपुर में बिस्टुपुर जे रोड स्थित अपने स्टोर को नए अंदाज़ में लॉन्च किया है। १३०० स्क्वायर फ़ीट में फ़ैले जमशेदपुर के इस एकमात्र रीबॉक एक्सक्लूसिव आउटलेट को गुणवत्तापूर्ण स्पोर्ट्सवियर की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इस स्टोर के लॉन्च के साथ झारखण्ड में इस के विस्तार को गति मिली है।
रीबॉक स्टोर के प्रोप्रिएटर नितिन भाटिया ने बताया कि कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को बढ़ती मांग को देखते हुए इसे नए रूप में पेश किया गया है. इसमें रीबॉक की नयी रेंज जिसमें रनिंग, ट्रेनिंग, वॉकिंग और लाइफस्टाइल श्रेणियां शामिल हैं।
उच्च प्रदर्शन वाले एथलेटिक जूते, फैशनेबल एक्टिववियर और आवश्यक सामान के व्यापक चयन के साथ, स्टोर ग्राहकों की फिटनेस यात्रा को बेहतर बनाने के लिए एक व्यापक खरीदारी अनुभव का वादा करता है। रीबॉक भारतीय रिटेल बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है, यह रणनीतिक विस्तार भारत के संपन्न युवाओं को उच्चतम गुणवत्ता वाले एथलेटिक जूते, परिधान और सहायक उपकरण प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।