फतेह लाइव, रिपोर्टर।
अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष में लोयोला स्कूल स्थित बेलडीह कालीबाड़ी मंदिर परिसर में गरीबों के बीच चूड़ा, गुड़ और लाई का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
मौके पर भारती सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से लगभग हर पर्व त्यौहार में गरीबों के बीच समय अनुसार सामग्री का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारती सिंह के अलावा सीमा सिंह, प्रीति सिंह, मिनी सिंह, प्रतिमा सिंह, अर्चना सिंह, चित्रलेखा सिंह, माला सिंह, आशा सिंह, पम्मी सिंह, प्रीति सिंह आदि महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।