फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सिख नौजवान सभा टेल्को की एक बैठक रविवार को गुरुद्वारा साहिब टेल्को में प्रधान अमरीक सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में मुख्य रूप से 17 जनवरी को दशमेश पिता श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारीयों को लेकर विचार हुए।
अमरीक सिंह ने सभा के नौजवानो को समय से पहुंच कर जोड़ा घर, लंगर की सेवा मे लगने को कहा। साथ ही बताया कि इस बार भव्य आतिशबाजी का भी कार्यक्रम नौजवान सभा टेल्को द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा आगामी 26 जनवरी को बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नौजवान सभा टेल्को द्वारा, टेल्को गुरुद्वारा साहिब में एक दिवसीय महान कीर्तन दरबार भी आयोजित किया जायेगा, जो की सुबह और शाम दोनों वक़्त होगा और साथ ही गुरु का अटूट लंगर भी वितरित होगा। इसकी भी रुपरेखा बनाई गई।
आज की बैठक मे मुख्य रूप से सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, चेयरमैन मनिंदर सिंह, जयपाल सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरशरण सिंह, सिकंदर सिंह, दविंदर सिंह, अमृत सिंह आदि मौजूद रहे।