फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गम्हारिया गुरुद्वारा साहिब मे बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिहाड़ा रविवार को मनाया गया. सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी के पाठ की समाप्ति हुई. उसके उपरांत भाई जसपाल सिंह छाबरा ने कीर्तन और कथा द्वारा संगत को गुरुबानी से जोड़ा. आज के दीवान में मुख्य रूप से झारखण्ड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सह सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह को पिछले दिनों दिल्ली मे मिले अटल तिरंगा सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और कहा गया कि इससे सिख समुदाय के लोग गर्वित हुए हैं.
गम्हरिया गुरुद्वारा कमिटी, सिख स्त्री सत्संग सभा, सिख नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में सरदार शैलेंद्र सिंह को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. उनके साथ सरजामदा गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार रविंद्र सिंह और सेंट्रल नौजवान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह को 17 बार प्लेटलेट्स दान करने के लिये शॉल देकर सम्मानित किया गया. वही सरदार शैलेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा की अटल तिरंगा सम्मान उनका नहीं झारखंड मे रह रहे हर सिख का सम्मान है और वो समाज सेवा के लिये 24 घंटे तैयार है.
आज के दीवान मे मुख्य रूप से गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान इंदरजीत सिंह, सेंटर कमिटी के वरिय मीत प्रधान चंचल सिंह, मीत प्रधान डॉ अमरजीत सिंह, पतवंत सिंह, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, जसपाल सिंह, नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह कलसी, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजेंद्र कौर, माता करतार और चरणजीत कौर, अरविंदर कौर एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे. संचालन पत्रवंत सिंह ने किया.