फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर से सटे धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हाट बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में मांस का टुकड़ा और एक पत्र मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं मंदिर कमेटी और हिंदू संगठन के लोग, सामाजिक तत्वों के खिलाफ आक्रोशित हो गए. बात आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग जुट गए और नारेबाजी करते हुए थाना परिसर का घेराव कर दिया. क्षेत्र के सभी दुकान को भी बंद कर दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित लोगों की मांग है कि जिसने भी यह कुकृत्य को अंजाम दिया है उसकी पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. पुलिस ने मांस के टुकड़े और पत्र को जब्त कर लिया है.
पुजारी पहुंचे, तो प्लास्टिक में मिला मांस और पत्र
इस घटना को लेकर मंदिर के पंडित विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वह सुबह जब मंदिर में प्रवेश किये तो प्लास्टिक में मांस और उसके साथ ही एक पत्र भी रखा हुआ था. जिसका लिखावट स्पष्ट नहीं है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.