Jamshedpur.
झारखंड प्रदेश इंटक के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने प्रदेश इंटक के अध्यक्ष लोकप्रिय मजदूर नेता राकेश्वर पांडे के जेम्को वर्कर्स यूनियन का आठवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी इंटक पदाधिकारियों मजदूरों की ओर से बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. तिवारी ने कहा कि पांडे मजदूरों के इस नगरी के लोकप्रिय नेता हैं. उनका जेम्को वर्कर्स यूनियन का 8वीं बार अध्यक्ष निर्वाचित होना, इस बात को दर्शाता है कि मजदूरों के बीच आज उनकी मजबूत पकड़ है. तिवारी ने कहा की उन्हें श्रम कानूनों की बहुत गहरी जानकारी है, जिसके तहत वह प्रबंधन से मजदूरों के हक और अधिकारों को बराबर दिलाते रहते हैं, जिसके कारण विभिन्न यूनियनों में उनकी जीत सुनिश्चित होती है. इंटक के लिए उनका अध्यक्ष निर्वाचित होना गौरव का क्षण है. प्रदेश इंटक के सभी पदाधिकारियों ने भी पांडे को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है.

