फतेह लाइव रिपोर्टर
बेंगलुरु में एक हड़कंप मचा देने वाली खबर आ रही है. जहां रामेश्वरम नामक कैफे में धमाका होने की खबर है. इस धमाके में चार लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. जिसमें तीन कैफे शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंच गई है. मामले की जांच जारी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है.
विस्फोट के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन हाइटेक सिटी में ब्लास्ट का मामला काफी गंभीर नजर आ रहा है.