फतेह लाइव रिपोर्टर
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में तकरीबन 10 सेकंड में दो ब्लास्ट हुए थे. जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिद्धारमैया सरकार को घेरा है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे को गंभीरता से नहीं लेने का यह परिणाम है.
इधर मामले की एनआईए ने जांच शुरू कर दी है.आतंकी एंगल से जांच जारी है.शक की सूई लश्कर, पीएफआई और आईएसआईएस बल्लारी की ओर है. इधर मामले की जांच करने एनएसजी भी पहुंच गई है.सूत्रों का कहना है कि विस्फोट में आईइडी का इस्तेमाल किया गया है . एनएसजी सबूत इकट्ठे कर रही है.
ब्लास्ट के बाद कर्नाटक में राजनीति तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगने के मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण ऐसा हुआ है.वहीं कांग्रेसी डी के शिवकुमार ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसके बाद हड़कंप मच गया था और अफरा तफरी माहौल कायम हो गया था.इस घटना में 10 लोगों की घायल होने की खबर है. धमाके के सीसीटीवी फुटेज भी आ गए हैं.
इधर भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष ने अस्पताल में जाकर घायलों का कुशलक्षेम जाना है.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि घटना की 7-8 टीम में जांच कर रही हैं.