फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उमेश साव सहित 18 अधिवक्ता नोटरी बने हैं. भारत सरकार के लॉ एंड जस्टिस, डिपार्टमेंट ऑफ लीगल अफेयर्स नोटरी सेल की और से उनकी नियुक्ति हुई है। इन्हें भारत सरकार नोटरी सेल द्वारा लिखित एवं परिविक्षा आधार पर नियुक्ति दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड से 1000 से ज्यादा अधिवक्ता इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 320 को नियुक्ति के लायक पाया गया.
जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता रतन चक्रवर्ती के सानिध्य में प्रेक्टिस करने वाली कमला कुमारी एवं मौसमी चौधरी, अधिवक्ता उमेश साव, अधिवक्ता सुरोजित कुमार दत्ता दोलन, अधिवक्ता अनिल कुमार, अधिवक्ता बसंत तिवारी, अधिवक्ता विनोद अग्रवाल, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह आदि चयनित किए गए हैं.
इनकी नियुक्ति पर झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, पूर्व लोक अभियोजक पी एन गोप ने बधाई दी है.