फतेह लाइव रिपोर्टर
कथित शराब घोटाले में ईडी के बार-बार समन के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत की थी। वहीं दूसरी ओर ईडी के समन पर स्टे के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कोर्ट में गुहार लगाई थी कोर्ट ने समन स्टे लगाने से इनकार कर दी दिया था।कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया है. खबर है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कोर्ट के लिए निकल पड़े हैं.
बता दे कि दिल्ली कथित शराब घोटाले में शुक्रवार को विधि ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता को कल हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद चर्चा है कि अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है.
ईडी कोर्ट से रिमांड पर मांगेगी के कविता को
वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय आज के कविता को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.
के कविता की गिरफ्तारी के खिलाफ हैदराबाद में बीआरएस का आज विरोध प्रदर्शन
वहीं के कविता की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी बीआरएस ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।