Jamshedpur.
टाटानगर आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टिकट ने बारीडीह बाजार में रेलवे टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. सीआईबी की टीम ने यहां इंडिया.कॉम नामक साइबर कैफे में मंगलवार को दबिश दी. जहां से 85 हजार मूल्य के 40 रेलवे टिकट बरामद किये गए. इनमें कुछ लाइव टिकट भी मौजूद हैं. टाटा क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सिदगोड़ा थाना का सहयोग लेते हुए छापामारी की गई. मौके से मकान मालिक अजीत कुमार शर्मा और उसके सहायक प्रीतम कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों को टाटा पोस्ट को सुपुर्द किया गया, जहां क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह के बयान पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है. आरपीएफ सीआईबी रेल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, जिसमें यह सफलता मिली है.

