Jamshedpur.
झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श राकेश्वर पांडेय ने कांग्रेस नेता मनोज कुमार सिंह को प्रदेश इंटक में संयुक्त सचिव मनोनित किया है. इस बाबत बुधवार को घोषणा की गई. एक समारोह आयोजन कर मनोज कुमार को नियुक्ति पत्र देते हुए राकेश्वर पांडेय ने कहा कि संगठित के साथ साथ असंगठित क्षेत्र में भी पूरे तन्मयता के साथ कार्य करें और केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने कि जरूरत है.
अपने मनोनयन के उपरांत मनोज कुमार सिंह ने राकेश्वर पांडेय के साथ साथ महेंद्र मिश्रा और कोल्हान प्रभारी राणा सिंह का आभार व्यक्त किया और मिली जिम्मेदारी का निर्वाह करने का भरोसा दिलाया.

