फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के मूर्तरूप पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की. शहीद भगत सिंह के 93 वे शहीदी दिवस पर इकट्ठा हुए युवकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण किया.
इस दौरान ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्य्क्ष सतनाम सिंह गंभीर ने अपने संबोधन में कहा कि अब उनकी संस्था भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष नहीं इंकलाब करेगी. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि भगत सिंह को उनका हक दिलाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
गंभीर ने आगे कहा कि वह सरकार से उचित माध्यम से मांग करेंगे कि 23 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए और उस दिन विशेषकर विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हों, ताकि भारत माता के वीर सपूतों की विजयगाथा बच्चे जान सकें.
इस दौरान मानगो गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर, इंदरजीत सिंह पनेसर, इंदरपाल सिंह भाटिया, मंजीत सिंह गिल, सरबजीत सिंह, मनमीत लुथरा, गुरविंदर सिंह सिद्धू शामिल थे.