फतेह लाइव, रिपोर्टर.










बिरसानगर थाना अंतर्गत जो नंबर 3D रॉकफोर्ड स्कूल से कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में क्षेत्र के ही एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रभारी नेमधारी रजक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक अंकिता मिश्रा ने 20 मार्च को थाना में लिखित शिकायत दी कि उनके स्कूल से कमरे का ताला तोड़कर कीमती इलेक्ट्रोनिक्स सामानों की चोरी कर ली गई.
इसके बाद पुलिस के उद्भेदन के दौरान उसी क्षेत्र के रहने वाले विकास दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने स्वीकार किया की चोरी उसी ने की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के सभी सामानों को बरामद कर लिया. विकास पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं आवश्यक पूछताछ के बाद उसे नाययिक हिरासत में भेज दिया गया.