फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों का बोलबाला बढ़ने लगा है. बुधवार शाम को सक्रिय बदमाशों ने हथियार के बल पर रेलवे के दिव्यांग ठेकेदार से रंगदारी की मांग की. रकम देने से मना करने पर बदमाशों ने ठेकेदार से दस हजार रूपये छीन लिए. भुक्तभोगी ठेकेदार संजय सिंह और अपराधियों के बीच हुई हाथपाई में उनकी एक अंगुली कट गई. इसी बीच मजदूरों ने एक बदमाश काठमांडू को मौक़े से पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है.
जबकि उसके चार साथी मौक़े से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बाबत थाना में ठेकेदार संजय सिंह ने लिखित शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे के आसपास रेलवे क़्वार्टर की साइट पर यह घटना घटी है. मालूम हो कि रेलवे के खाली क़्वार्टरों में ही यह अपराध पनप रहा है.