फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण घोटाला में तीन आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. न्यायिक हिरासत में जाने वालो मे जामदा पंचायत के उलानसाई निवासी सुबोध दास की पत्नी अंजना दास, जामदा निवासी रामपदो मंडल की पत्नी काजल मंडल एवं देवली निवासी सुबोध मुंडा की पत्नी बसंती मुंडा शामिल है. 2018 में पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 402 शौचालय निर्माण हेतु 48,25 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई थी. बताया जा रहा कि इस तरह का मामला कोवाली पंचायत में भी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पंचतत्व में विलिन हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के महामंत्री अजय मिश्रा