.फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को बारीडीह विद्यापति नगर सामुदायिक भवन में वीर शहीद मंगल पांडे के शहादत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन अमृत झा, धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा लगाया गया. रक्तदान में झामुमो के प्रह्लाद लोहरा शामिल हुए. उन्होंने सभी युवा साथी को रक्तदान करने का हौसला बढ़ाया. इस रक्तदान शिविर में धर्मेंद्र तिवारी, कुंदन सिंह, छागन चौधरी, डेबिट भाई, विशाल महतो और संस्था के तमाम युवा साथी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा उपद्रव केस में भाजपा नेता अभय सिंह की डिस्चार्ज अर्जी पर 3 मई को होगी सुनवाई