फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातु एसडीपीओ बीरेंद्र राम ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उक्त जानकारी देते हुए बीरेंद्र राम ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर पतरातु के बिरसा चौक, मतकमा चौक, पटेलनगर और भुरकुंडा में छापेमारी की गई. छापेमारी में कुमार अभिनीत उर्फ सन्नी, अकिल अंसारी और प्रिंस नामक तीन युवकों को 341 ग्राम गांजा व 18.86 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में मना “अलविदा समारोह”
अभिजीत उर्फ सन्नी पर एनडीपीएस के तहत दो मामले पहले से ही दर्ज हैं
एसडीपीओ ने बताया कि अभिजीत उर्फ सन्नी पर गुमला में 2022 में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को 28 हजार रुपए,एक अपाचे मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 9 पीस एटीएम व वीसा कार्ड और 2 वाहनों का स्मार्ट कार्ड भी मिला है. छापामारी दल में पतरातु सर्किल इंस्पेक्टर योगेश सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, कुणाल कुमार और निर्भय गुप्ता शामिल थे.