फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कीताडीह गुरुद्वारा में शनिवार को खालसा स्थापना दिवस वैशाखी के अवसर पर भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया. ज्ञानी गुरप्रीत सिंह जत्था, जसविंदर सिंह गोल्डी जत्था, निर्मल कौर स्वीटी जत्था द्वारा शब्द गायन किया गया और पंथ के स्थापना दिवस का इतिहास संगत को बताया गया. इस विशेष मौके पर झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, परसुडीह थाना प्रभारी मोहम्मद फैज, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, रणवीर सिंह को शॉल भेंट कर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में वैसाखी की बधाई देते हुए श्री अकाल तख्त के आदेश को ध्यान में रखते हुए सभी सिख परिवारों के घरों पर ऊंचे स्थान पर छोटा निशान साहब लगाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा जिनके पास छोटा निशान साहब नहीं है. वे साकची में मलकीत सिंह से निर्धारित भेंटा देकर ले सकते हैं और अपने घरों में ऊंचे स्थान पर जरूर लगाए. थाना प्रभारी ने भी संगत को खालसा पंथ के 325वें स्थापना दिवस की बधाई दी.
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरपर्सन गुरमेल सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, उपाध्यक्ष रतन सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, हरविंदर सिंह बिल्ला, गुरमीत सिंह, मनमोहन सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, परमजीत सिंह, ओंकार सिंह, नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह, स्त्री सभा की प्रधान मनजीत कौर, बबली कौर, रणजीत कौर एवं कई अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे. सभी ने गुरु का अटूट लंगर भी ग्रहण किया. थाना प्रभारी ने कहा की पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण कर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा.