फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में एक वाहन से 11 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. वाहन चेकिंग के दौरान रुपए बरामद कर आयकर विभाग को जानकारी दी गई है. आयकर की टीम लालपुर थाने पहुंचकर युवक से पूछताछ कर रही है. युवक ने बताया यह पैसा पंडरा बाजार व्यवसाय से जुड़ा हुआ बताया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जगह-जगह पुलिस तेजी से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद 50 हजार से अधिक कैश लेकर आने-जाने के दौरान अगर कोई व्यक्ति पकड़ाता है तो उसे सबंधित पैसों की सारी जानकारी देनी होगी. इससे पहले भी कई जिलों में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश पकड़ा जा चुका है.