फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कंगना रनौत के रांची में कार्यक्रम की मांग की थी. जिसके लिए शीर्ष नेतृत्व से स्वीकृति मिल गई है. जानकारी के मुताबिक रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की मंजूरी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रभात तारा मैदान में ही होगी. प्रधानमंत्री मोदी किस दिन रांची आने वाले हैं यह अभी तय नहीं है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगी. फिलहाल पार्टी ने रैली की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि 21 अप्रैल को रांची में झामुमो की ‘न्याय उलगुलान रैली’ के जवाब में यह सभा आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चाचा ने भतीजा को चाकु मार कर किया घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमित शाह और कंगना रनौत की सभा को भी मिली मंजूरी
पीएम के साथ ही अमित शाह और कंगना रनौत की सभा को भी मंजूरी मिली है. कुछ ही दिनों में दोनों की सभा का आयोजन रांची में किया जाएगा. कंगना रनौत पहली बार रांची आएंगी और किसी सभा को संबोधित करेंगी. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना चुनाव मैदान में उतरते ही राजनेता बन गई हैं. वह राजनीति के दांवपेच में कभी उलझी तो कभी अनुभवी नजर आ रही है. कंगना रनौत राजनीति में बोली की गोली चलाने में माहिर तो अभी नहीं हुई हैं मगर चुनावी लहजा उनके भाषणों में दिखने लगा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह रांची में रोड शो करेंगे.