फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा दांव स्थित एक होटल में गांजा की खरीद-बिक्री कर रहे सुकू महाकुड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुकू के पास से कुल 1.64 किलो गांजा बरामद किया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा गांव के एक होटल में गांजा की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और सुकू महाकुड़ को गिरफ्तार कर लिया. सुकू के पास से पुलिस ने 1.64 किलो गांजा बरामद किया जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार रुपये है.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में गांजा के तस्कर के बारे में पता चला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक ग्रामीण क्षेत्र से 40 लाख नकद और 10-12 लाख की शराब को जब्त किया गया है.