फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आद्रा मंडल में विकास कार्यों को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जा रहा है. आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल · 08680/08679 30 अप्रैल 2024, 03 मई 2024 और 05 मई 2024 को रद्द रहेगी वहीं आद्रा-बारभूम-आद्रा मेमू स्पेशल · 08647/08648 30 अप्रैल 2024, 02 मई 2024 और 05 मई 2024 को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया से थोड़ी देर पहले ही समाप्त की जाएगी. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस · 18601, 29 अप्रैल 2024, 01 मई 2024 और 03 मई 2024 को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नगर निकाय व पेयजल स्वच्छता प्रमंडल ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया