फतेल लाइव, रिपोर्टर.
क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक शनिवार को महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में महाप्रबंधक ने दक्षिण पूर्व रेलवे की ‘ई-पत्रिका’ के 7वें अंक का विमोचन किया तथा आधार वर्ष 2023 के दौरान आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Kolkata : आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले तो कुछ ट्रेन हुई रद्द
सभी कार्यालयों में हिन्दी कार्यशाला का किया जा रहा है आयोजन
मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान वित्त सलाहकार ने प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी कर्मचारियों को बधाई दिया. महाप्रबंधक ने कहा कि द.पू. रेलवे के ई-ऑफिस में अधिकारियों के नाम तथा पदनाम हिन्दी में अंकित हो रहा है. सभी कार्यालयों द्वारा हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यशालाओं में अधिकाधिक कर्मचारियों को नामित किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि हिन्दी में शत-प्रतिशत कार्य करने के लिए रेलवे के कार्यालयों की समीक्षा की जाए और सभी कार्यालयों को अधिसूचित किया जाए तथा इस रेलवे के स्टेशन संचालन एवं फाटक संचालन नियमों को द्विभाषी रूप में उपलब्ध करवाए जाएं. बैठक का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन पीसी डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया.