फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिष्टुपुर राम मंदिर कमिटी की एक गुट के द्वारा हत्या की कोशिश करने के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में 10 साल बाद न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है. घटना 2014 की है जब मंदिर कमेटी के एजीएम में दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे. उसमे पी प्रभाकर राव घायल हो गए थे, जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया था. इसके बाद उन्होंने उस समय के तत्कालीन अध्यक्ष C.H. शंकर राव और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया था. उसमें 10 साल मुकदमा चलने के बाद आज जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 2 के आभार वर्मा के न्यायालय से सभी अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया. बरी होने वालो में सीएच शंकर राव, पीएल राव, बीआरसी राव और नागराजू शामिल हैं. चारों अभियुक्तों की तरफ से मुकदमे की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दुबे ने न्यायालय में की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो का चैम्बर भवन में बैठक आयोजित