फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान सांसद बिद्युत बरण महतो मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बिद्युत बरण महतो के नामांकन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारी की है. बिद्युत बरण महतो के नामांकन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत भाजपा के वरीय नेताओं के संग एनडीए के तमाम नेतागण मौजूद रहेंगे. वहीं, नामांकन से पूर्व साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें जमशेदपुर लोकसभा के छह विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों से मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ता नामांकन सभा में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को रिसर्च के लिए एएसीएसबी इंटरनेशनल ने किया सम्मानित
नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया
वहीं, सोमवार को जमशेदपुर लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सह संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव, नीरज सिंह, संजीव कुमार समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान नेताओं ने कार्यक्रम की सफलता के निमित्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया. जनसभा में मंगलवार सुबह 10 बजे से कार्यकर्ताओं का जुटना प्रारंभ हो जाएगा. गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पक्का पंडाल बनाया गया है. वहीं, अतिथियों के बैठने एवं संबोधन के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है. बिद्युत बरण महतो मंगलवार को शुभ विजय मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 5 मई को 1887 मतदान केन्द्रों पर 18.6 लाख मतदाता करेंगे मतदान
भाजपा कार्यकर्ताओं में है उत्साह का माहौल
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने बताया कि बिद्युत बरण महतो के तीसरी बार सांसद बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बिद्युत बरण महतो के नामांकन से पूर्व विशाल जनसभा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के जिला स्तर से लेकर मंडल एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रीय रूप से लगे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी की गई है. नंदजी प्रसाद ने कहा कि जमशेदपुर सीट पर सुनिश्चित हार को देखते हुए इंडी गठबंधन ने पहले ही हथियार डाल दिया है. जमशेदपुर लोकसभा सीट से बिद्युत बरण महतो तीसरी बार भी ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका अंचल अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से खारिज दाखिल रद्द करने का मामले के हुआ खुलासा
मंडल स्तर पर बैठक कर बनाई गई रूपरेखा
वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि बिद्युत बरण महतो के नामांकन सभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल स्तर पर बैठक कर रूपरेखा बनाई गई है. कर्मठ कार्यकर्ताओं के संकल्प और सांगठनिक कौशल के दम पर बिद्युत बरण महतो तीसरी बार जमशेदपुर के सांसद के रूप में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि नामांकन सभा ऐतिहासिक रूप से सफल होगी. सुधांशु ओझा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन सभा में शामिल होने का आह्वान किया है.