फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिदगोड़ा निवासी 14 वर्षीय चाणक्य विद्यालय का 8वीं कक्षा का छात्र बिरसानगर के मोहरदा स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान डूब गया. परिचितों के अनुसार बागुन नगर टीओपी के समीप रहने वाले संदीप झा के मां का सवेरे निधन हो गया था. जिसे लेकर पूरा परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए भूइंयाडीह घाट गए हुए थे. इधर संदीप झा का भगना आर्यन झा अपने दो साथियों के साथ मोहरदा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप नहाने पहुंच गया. इस दौरान वह नदी में अनियंत्रित होकर डूब गया. इसकी जानकारी उसके साथियों ने घर जाकर परिजनों को दी जिसके बाद बिरसानगर पुलिस और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों के सहयोग से उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में कब मिलेगी गर्मी से राहत, गर्मी ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड