फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत पानी जिया गांव में बारूद की चपेट में आने से 8 वर्षीय गुरुचरण गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर रूप से झुलसे गुरचरण को परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. गुरुचरण की मां विश्वसनीय गोप ने जानकारी देते बताया कि बीती रात उसके गांव में बारात आई थी. बारातियों ने पटाखे जलाए. जो पटाखे नही जले उसे गुरुचरण चुनकर अपने घर ले आया.
सभी अधजले पटाखे के बारूद को डालकर घर के बाहर खेल रहा था इसी बीच उसने पटाखा फोड़ने की नीयत से उसमें आग लगा दी जिससे उठे आग का लावा के चपेट में आकर वह घायल हो गया. जिससे वह पूरी तरह से झुलसा गया.