फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चाकुलिया के भोण्डोशोल निवासी के घर से पुलिस ने 66.9 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि एसएसपी को मिले गुप्त सूचना पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता हाथ लगी है. अभियान का नेतृत्व घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने किया. गिरफ्त में आए तस्कर का नाम टीकाराम सोरेन है, जो चाकुलिया थाना क्षेत्र के साकिन बोण्डोशोल का रहने वाला है. मंगलवार को एसएसपी कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर चाकुलिया के भोण्डशोल में टीकाराम सोरेन के घर गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी थाना के झाबरी बस्ती में आपसी विवाद के बाद चली गोली, तीन घायल
जब्त गांजे की कीमत 35 लाख रुपये लगाई गई है
घर की तलाशी के दौरान एक कमरे में चार बोरी में भर कर रखी गयी कुल 32 पैकेट गांजा जब्त किया गया, जिसका वजन कुल 66.9 किलो था. जब्त गांजे की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है. अवैध व्यापार में टीकाराम सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन और तस्करों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि इनके द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी. पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.