फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती में आपसी विवाद के बाद गोली चलने से आरोपी सहित 2 युवक घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी के रहने वाले बाटला उर्फ आकाश झाबड़ी बस्ती के समीप वाशिंग सेंटर में कार धोलाने गया था. इसी बीच सुमित के साथ पुराने झगड़े को लेकर विवाद होने लगा. इसके बाद आकाश घर गया और वापस बाइक लेकर आया और पिस्तौल निकाल कर सुमित पर तान दी. यह देख वहीं पर मौजूद आकाश का दोस्त सूर्या बीच बचाव करने लगा इसके बाद पिस्टल छीना झपटी करने के दौरान गोली चल गई और सूर्या और सुमित को लग गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का राष्ट्रीय जनता दल कमिटी ने लिया संकल्प
सिटी एसपी ने ली पूरे घटनाक्रम की जानकारी
सूर्या को पेट और कंधे पर लगा जबकि सुमित को हाथ में गोली लगी है. इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आकाश की जमकर पिटाई कर दी. इधर सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल आकाश को एमजीएम जबकि सुमित और सूर्या को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां सिटी एसपी पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि यह पूर्व में रामनवमी के दौरान हुई झगड़े को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद बाटला उर्फ आकाश के द्वारा गोली चलाने से दोनों घायल हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.