फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टी तथा पुलिस बल के लिए आवासन समेत पेयजल, शौचालय, बिजली की उपलब्धता एवं चल रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा किया गया. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, कार्यापालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर सुनिल कुमार उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से मतदान केन्द्र एवं कलस्टर में पेयजल एवं शौचालय के मरम्मतीकरण कार्य में अद्यतन प्रगति की जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 90 फीसदी कार्य पूर्ण हैं, शेष कार्य दो दिनों के अंदर पूर्ण करने को लेकर आश्वस्त किया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : जोबा माझी ने चक्रधरपुर में डाला वोट, बनी अपने बूथ की पहली वोटर
मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी हों या सुरक्षा बल उनके आवासन तथा मतदान केन्द्र या कलस्टर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहे, मरम्मतीकरण कार्य या नए तरीके से निर्माण कराये जा रहे पेयजल आपूर्ति, शौचालय की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने सख्त हिदायत दी. साथ ही उप विकास आयुक्त एवं जिला योजना पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों में बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की उपलब्धता की पुनर्समीक्षा कराने के निर्देश दिए. निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए बिजली कनेक्शनों का मेंटेनेंस कराया गया है. संबंधित क्षेत्र के बिजली विभागीय कर्मचारी को बूथों पर जाकर कनेक्शन की पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भुईयांडीह स्वर्णरेखा घाट के कर्मचारियों ने की हड़ताल, दाह संस्कार का काम बाधित
चापाकल मरम्मती कार्य का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
वैसे सभी मतदान केन्द्र जहां चापाकल मरम्मती कार्य किया गया है, उनका भी भौतिक सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट समर्पित कराने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र हो या कलस्टर कहीं से भी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. निर्माण कार्य या मरम्मती कार्य की पुनर्समीक्षा सभी बीडीओ, सीओ भी अपने स्तर से करें.