फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने विख्यात कविशर जत्था जसबीर सिंह मत्तेवाल के असमय निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. गिल ने कहा है कि कविशर मत्तेवाल ने परिवार को सदिवी बिछोड़ा तो दिया है, लेकिन उसके साथ साथ समाज और खासकर रंगरेटा समाज को भी कभी ना पूरी होने वाली कमी है. एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में हर साल होने वाले रंगरेटा महासभा के महान समागम में उनकी भागीदारी रहती थी. उन्होंने 2024 के समागम में मुझे फोन कर यह कहा था कि इस बार वह अपने साथ पंजाब के विश्व प्रसिद्ध विद्वानों को लेकर आएंगे.
मंजीत के अनुसार उनका रंगरेटा समाज से बहुत प्यार था. रंगरेटा समाज के बीच ही उनका बचपन से लेकर अब तक का समय बीता. वह जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज के लोगों का साथ देते थे. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में उनकी सड़क दुर्घटना में निधन होने की सूचना मिली. इस घटना में उनका दामाद व एक साथी भी शिकार हो गए. मंजीत गिल ने इस घटना को बहुत ही दुखदाई बताया है और रंगरेटा समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति करार दिया है. उन्होंने वाहेगुरु से अरदास की है कि वह उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.