जमशेदपुर :


सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा. सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह के साथ साकची कार्यालय में बुधवार को कीताडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह वालिया के नेतृत्व में संगत ने मुलाकात कर उन्हें लिखित पत्र सौंपा. कीताडीह की संगत के साथ काफी देर तक सीजीपीसी प्रधान बैठक कर सारी बातों को जाना. सीजीपीसी प्रधान ने कीताडीह की संगत को उचित निर्णय के लिए आश्वास्त किया. पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह वालिया ने अपने कार्यकाल का हिसाब-किताब की एक प्रति भी सीजीपीसी को सौंपी. सीजीपीसी प्रधान ने कहा कि कीताडीह गुरुद्वारा के मामले को लेकर पिछले दिनों भी कुछ बात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि दिल्ली खालसा फतेह मार्च के बाद वे इस मसले के हल के लिए निर्णायक पहल करेंगे. सीजीपीसी द्वारा प्रदत्त चार सदस्यीय कमेटी कीताडीह की संगत से मिलकर पुराने विवाद, लेखा-जोखा समेत अन्य मसलों को देखकर चुनावी प्रक्रिया के संबंध में रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी. कीताडीह के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह वालिया ने बताया कि कीताडीह की संगत ने 19 मार्च को भी सीजीपीसी को कीताडीह के चुनाव के संबंध में पत्र सौंपा था. उन्हें उम्मीद है कि संगत की बातों को सुना जायेगा. सीजीपीसी प्रधान से मिलने वालों में हरवंश सिंह, सुखविंदर सिंह, हरचरण सिंह, बलवंत सिंह, हरदीप सिंह, तेजपाल सिंह, गुरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. मालूम हो कि पिछले दिनों गुरुद्वारा में चुनाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी.