बेटे मनप्रीत की दूसरी बरसी पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा में कराया अखंड पाठ, समाप्ति पर मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोला राज
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत शिव सिंह बगान में 8 जून 2022 को घर में घुसकर मनप्रीत पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के दो साल पूरे हो गए हैं. इसको लेकर रविवार को सीतारामडेरा गुरुद्वारा में परिवार की ओर से रखाए गए अखंड पाठ साहेब के भोग उपरांत अरदास की गई. अरदास के बाद मनप्रीत की मां सोनी कौर ने एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पूर्व अंगरक्षक कालिका सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
सोनी कौर ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बेटे मनप्रीत की हत्या में नवीन सिंह, अक्षय सिंह, राहुल सिंह, राहुल गुप्ता और गौरव गुप्ता आरोपी बनाया गया है. मामले को लेकर कालिका सिंह ने केस मैनेज करने के लिए 50 लाख का ऑफर दिया था. ऑफर ठुकराने पर अपने बेटे और भतीजा नामजद अभियुक्त नवीन सिंह, राहुल सिंह और अक्षय सिंह से हत्या कराने का प्रयास कर रहे है. मालूम हो कि मनप्रीत की ह+त्या के बाद शहर में खूब विरोध हुआ था. मनप्रीत अकाली दल के पूर्व महासचिव कुलवंत सिंह खलैरा का पोता है.
सोनी कौर ने कानून और न्यायालय से इंसाफ की अपील की है. उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और मनप्रीत को न्याय दिलाने की मांग की.
रविवार को अरदास के दौरान सीतारामडेरा के पूर्व प्रधान एवं आज़ाद समाज पार्टी के मौजूदा जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह, गुरदीत सिंह, गुरपाल सिंह रिंकू, गुरुद्वारा की स्त्री सत्संग सभा, गुरुद्वारा साहिब साकची नौजवान सभा के प्रधान रोहित दीप सिंह, मोनी, गुरुद्वारा साहिब मानगो के महासचिव जसवंत सिंह एवं नौजवान सभा के प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी, सुखवंत सिंह, साहेबपाल सिंह, गुरबचन सिंह, राहुल सिंह एवं अलग–अलग गुरुद्वारा कमेटी के लोग, आज़ाद समाज पार्टी के मजहर खान, इम्तियाज खान, जबरान सिद्धकी और उनके साथी और समूह सिख समाज मौजूद थे.