फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पंच प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंच प्यारे साहिबान ने तनखैख्या घोषित तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के सचिव हरवंश सिंह को धार्मिक सजा सुनायी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई दिलीप सिंह, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने दरबार साहिब में मामले की सुनवाई करते हुए धार्मिक सजा सुनायी।
इसके तहत एक घंटा कीर्तन सुनना और जोड़ा घर (जूता चप्पल घर) में जोड़ा साफ करने की आधा घंटा सेवा देने बाद 501 रुपये का कड़ाह प्रसाद कराना था।
धार्मिक सजा पूर्ण करने के बाद सचिव को दोषमुक्त किया गया। साथ ही पंच प्यारों ने हिदायत दिया कि गुरु घर की मर्यादा के खिलाफ कार्य करने पर आगे भी कार्रवाई होगा। पंच प़्यारों ने बीते अप्रैल माह में 21 तारीख को तनखैख्या घोषित किया था, जिसमें कहा गया था कि सचिव हरवंश सिंह से सात मई 2023 को लिखे पत्र के मामले में उसी पत्र के आधार पर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन ने अदालत में मुकदमा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ दर्ज करा रखा है।
इसी मामले में तनखैय्या किया गया था। इसके बाद तनखैय्या घोषित सचिव ने जिला सत्र न्यायाधीश सह कस्टोडियन को पत्र भेजा,जिसके बाद पंच प्यारों ने धार्मिक सजा सुनायी।