फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टिनप्लेट नानकनगर में भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा नैनी /साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत को स्मरण करते हुए भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए छबील लगाकर बड़े प्यार, श्रद्धा, सत्कार से ठंडे मीठे जल एवं चने का प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही, संगत की सेवा में अटूट लंगर भी बरता।
वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कहा कि मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक, शांति के पुंज और शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी की शहादत अतुलनीय हैं। उनके मन में सभी धर्मों के प्रति सम्मान थाl
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा रांची महानगर के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, क्लब के करमजीत सिंह कम्मे, त्रिदेव सिंह, भाजपा नेता अप्पा राव सहित बड़ी संख्या मे सेवादार राहगीरों की सेवा-सत्कार में प्रयत्नशील रहे।