फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका थाना अंतर्गत हल्दीपोखर बांग्ला मध्य विद्यालय परिसर पर अखिल भारतीय पायम -ए-इंसानियत के बैनर तले मानवता और मानवीय मूल्यों पर एक संवाद डायलॉग प्रोग्राम रखा गया. जिसमे शिक्षाविदों, विचारवंतों, प्रशासकों, पेशेवरों (प्रोफेशनलज़), मानवतावादी कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आरोपी गणेश सिंह के घर ह*त्या मामले में पुलिस ने ढोल बजाकर साटा इश्तेहार
इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है कि अखिल भारतीय मानवता संदेश मंच अराजनैतिक एवं शुद्ध मानवीय तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित बिना किसी जाति, पंथ या धार्मिक भेदभाव के, प्रेम, आपसी भाईचारा, मानवता एवं मानवीय मूल्यों का संदेश फैलाने की भावना से मानवता की सेवा कर रहा है जिसका एक मात्र लक्ष्य है मनुष्य को मनुष्य से और हृदय को हृदय से जोड़ना. प्रेम, भाईचारा और मानवता के संदेश को इस देश के आखरी इंसान तक पहुंचाया जाये.
आपको बता दे की अखिल भारतीय पायम-ए-इंसानियत फोरम 1980 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत है. अखिल भारतीय मानवता संदेश मंच के बैनर तले प्रेम और विश्वास का ऐसा वातावरण बनाएं कि भारत स्वर्ग का एक आदर्श बन जाए. अखिल भारतीय पायम ए इंसानियत फॉर्म की हमेसा सोच रहा हैं की जो प्रेम, भाईचारे, मानवता और मानवीय मूल्यों का दीप जलाये. वहीं संस्था नें अच्छे कार्य करने वाले युवक को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया. मुख्य रूप से मौजूद हल्दीपोखर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, पूर्व मुखिया सैयद जबीहूल्ला, मौलाना जाहिद नदवी, असगर अंसारी, आफताब अंसारी, बबलू चौधरी, शाहिद परवेज,सुजय नंदी, समेत कई लोग रहे उपस्थित.