फतेह लाइव, डेस्क.
Meta AI : आज एआई टेक्नोलॉजी का हर तरफ बोलबाला है. अब तो हमारे वॉट्सऐप पर भी इसने एंट्री ले ली है. कुछ दिनों पहले ही वॉट्सऐप पर Meta AI आया, जिसका इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है. WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने WhatsApp पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं। यह फीचर लोगों को दुनिया से जोड़ने में काफी कारगर साबित हो सकता है। पहले किसी भी बात का जवाब जानने के लिए हमें चैट GPT या Google पर जाकर सर्च करना पड़ता था, लेकिन अब इस फीचर की मदद से आप WhatsApp पर ही जवाब जान सकते हैं।
यह भी पढ़े : S. E. Railway : रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने लावारिस बैग से 18 शराब की बोतलें बरामद की
जाने कैसे काम करता है WhatsApp का Meta AI?
हमारे whatsaap में को हम अपडेट करने के बाद देख सकते है साइड में meta AI का ऑप्शन आ रहा है. ये नया फीचर आने के बाद काफी लोग कंफ्यूज थे की आखिर ये क्या है. लोग फोन में आने वाले नये अपडेट के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। अब जब Meta AI ने WhatsApp पर दस्तक दे दी है, तो इसके बारे में जानना भी जरूरी है। जब आप सर्च बार में जाकर कुछ लिखते हैं, तो आपके लिखे शब्द से जुड़े रिजल्ट नीचे दिखने लगते हैं।
Meta AI उस मैसेज से तब तक कनेक्ट नहीं होता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते। आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि अब आप पहले की तरह WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। आपको बता दें कि सर्च बार में जाकर आप चैट, मैसेज, फोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट पहले की तरह सर्च कर सकते हैं। इससे आपकी किसी भी निजी चीज को कोई नुकसान नहीं होगा।