फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जहां पूरा देश मे रविवार 7 -7 -2024 को भगवान महाप्रभु की रथ यात्रा निकाली गई।बही पोटका के ग्रामीण क्षेत्र जैसे की देवली , कोवाली, खैरपाल हाडियान आदि जगहों में भी मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली गई ।रथ यात्रा में उमड़ी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़।। बही खैरपाल गांव में ग्राम वासियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ महाप्रभु जगन्नाथ की भग्य रथ यात्रा प्रत्येक साल की भांति इस साल भी संकीर्तन एवं जय जगन्नाथ नारों के साथ निकली गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कुलविंदर ने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का समर्थन किया
बही भगवान जय जगन्नाथ के नारों से गूंज उठा पूरे खैरपाल गांव। रथ यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं सम्मिलित हुए थे। रथ यात्रा पर पुजारी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, एवं भाई बलराम की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात उन तीनों को रथ पर विराजमान किया गया।
जीसके पश्चात मंदिर से रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, एवं भाई बलराम के सहित कीर्तन के साथ मौसी बाड़ी पहुंची। बही रथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहे। इस मौके पर खैरपाल गांव के अनाधी राणा, तरणी राणा, डिजेंद्रनाथ दास, शिव दीक्षित,कमल मित्र, विमल भट्ट मिश्र मुखिया देवी कुमारी भूमिज, सीमा गुप्ता आदि के साथ पूरे ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।