फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के नीतीबाग कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय वाई जगदीश राव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार रात जगदीश का शव उनके घर के छत पर लटता पाया गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने जगदीश को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इधर, सोमवार को जगदीश के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। जगदीश टाटा स्टील में ठेका कर्मी थे।
यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : नामदाबस्ती गुरुद्वारा में संग्राद और सावन माह की आरंभता पर उमड़ी संगत, खीर के प्रसाद का वितरण
जगदीश के चाचा आनंद राव ने बताया कि जगदीश बीते एक साल से आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने कई बार परिवार के सदस्यों को यह बात भी कही। वह परिवार की जरुरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था। सोमवार रात को वह घर आया था। रात नौ बजे सभी उसे खाना खाने के लिए ढूंढ रहे थे। इसी दौरान परिजनों ने देखा की छत की सीढ़ी के ऊपर लगे पाइप में ओढ़नी के सहारे जगदीश ने फांसी लगा ली है।
पिता के रिटायरमेंट के रुपयों को सहारा में लगाया
आनंद ने बताया कि जगदीश के पिता टाटा स्टील में स्थाई कर्मी थे। पिता के सेवानिवृत होने के बाद मिले रुपयों को जगदीश ने सहारा में लगा दिया था। सहारा में लगभग 10-12 लाख रुपये फंसे हुए थे, जो वह निकाल नहीं पा रहा था। आनंद ने बताया कि जगदीश का 12 साल का बेटा निखिल राव राजेंद्र विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र है। स्कूल की फीस नहीं भर पाने की वजह से उसे स्कूल से निकाल भी दिया गया था, जिसको लेकर जगदीश काफी परेशान रहा करता था।