जमशेदपुर।
“तेरा कीया मीठा लागे” का संदेश देने वाले श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित शबील साकची टीसीआई पेट्रोल पंप के पास बुधवार को लगाई गई. गुरु अर्जन देव जी को मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर शहीद किया गया था और उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद दिया कि वह उनकी इच्छा अनुसार इसे ग्रहण करेंगे और शांत भाव के साथ शहादत दी. आयोजक एवं रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी ने बताया कि गुरू जी के शरीर को गर्म पानी में उबाला गया. उनके शरीर पर गर्म रेत डाली गई और गर्म तवे पर बैठाया गया.
यहां हुई अरदास में गुरु नानक सेवादल के हरविंदर सिंह मंटू, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, जसवीर सिंह पदरी, दलजीत सिंह दल्ली, कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह काके, शरण पाल सिंह राजू, तरसेम सिंह, सेवा सिंह, जसवीर सिंह राजू आदि शामिल हुए और उसके उपरांत संगत के बीच हलवा चना और मीठा शरबत का वितरण किया गया.