फतेह लाइव, डेस्क.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के उम्र के फासलों ने उनके रूमर्स लव लाइव को हर समय चर्चा में रखा. लेकिन कुछ दिन पहले मीडिया से खबर आई और साथ ही अर्जुन कपूर ने अपने इन्स्टा पोस्ट के माध्यम से ये सूचना दी थी की दोनों अपने – अपने रास्ते आपसी सहमति से अलग हो चूके है. अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों स्पेन में हैं. वह लगातार अपने स्पेन वेकेशन से अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनीं हुई हैं.
सोशल मीडिया पर उनके वेकेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं . हालांकि, उनके वेकेशन पर उनके साथ कौन है, इस बारे में जानने के लिए फैंस काफी बेचैन हैं. अब मलाइका ने खुद अपने फैंस की इस बेचैनी को शांत कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी से एक मिस्ट्री मैन की तस्वीर शेयर कर अपने डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी. उनके मिस्ट्री मैन को देख फैंस दंग रह गए हैं.
दरअसल, 50 साल की हो चुकी मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर चार तस्वीरों की एक कोलाज शेयर किया. इसी कोलाज में एक शख्स नजर आ रहा है. हालांकि,फोटो में उनके मिस्ट्री मैन का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. फोटो एकदम ब्लर है, लेकिन इस फोटो को देख मलाइका के फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि मलाइका की लाइफ में एक नए सख्स की एंट्री हो गई है. अर्जुन से ब्रेकअप के बाद उन्हें नया प्यार मिल गया है. वह फिर से डेटिंग कर रही हैं. हालांकि, मलाइका ने अपनी तस्वीरों पर किसी भी तरह का कोई हिंट नहीं दिया है.